आईजी विजय सिंह मीणा ने चंदौली जनपद का किया दौरा, पंचायत चुनाव के मद्देनजर मातहतों को दिए निर्देश
चंदौली। आईजी विजय सिंह मीणा ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग की। इस दौरान जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर नाराजगी जताई। मातहतों को अपराधिक घटनाओं पर लगाम व चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
आईजी ने क्राइम मीटिंग में बोलते हुए कहा कि महकमे के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। होली पर्व के साथ ही पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है। त्योहार व चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में पहले से तैयारी कर लें। पंचायत चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जाए। हिस्ट्रीशीटरों व अवांछनीय तत्वों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
अपराधियों व तस्करों की गतिविधियों की निगरानी के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करें। हल्का इंचार्ज व बीट कांस्टेबल ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभाएं। लाइसेंसी असलहों का सत्यापन करा लिया जाए। चिह्नित माफियाओं व इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। होली के पर्व पर अवांछनीय तत्व अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। होलिका दहन के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके लिए थाना स्तर पर टीम बनाकर पर्व से एक-दो दिन पहले जिम्मेदारियों के बारे में बाकायदा अवगत करा दें। ताकि किसी तरह की गलतफहमी न होने पाए। बोले, गांवों में होली के त्योहार के दौरान किसी नई परंपरा को शुरू न होने दें।
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर हर हाल में रोक लगे। त्योहार के दौरान पूर्व में जिन गांवों अथवा कस्बों में घटनाएं हुईं, वहां विशेष सावधानी बरती जाए। थाना और चौकियों में आने वाले फरियादियों की समस्याएं गंभीरता के साथ सुनें। इसका हर हाल में निस्तारण कराया जाए। महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। ताकि लोगों का भरोसा पुलिस पर बना रहे।
इस दौरान एसपी अमित कुमार, एएसपी प्रेमचंद, एएसपी नक्सल अनिल कुमार, सीओ कुंवर प्रभात सिंह, प्रीति तिवारी, भवनेश चिकारा, कोतवाल अशोक मिश्रा, लक्ष्मण पर्वत, एनएन सिंह समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।