आईजी ने परखी चुनाव की तैयारी, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने का दिया निर्देश 

चंदौली। आईजी के सत्यनारायण ने शनिवार को जिले के दौरा किया। इस दौरान मतदान केंद्रों, बूथों व सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए चिह्नित स्थानों का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस लाइन में मातहतों संग मीटिंग कर चुनाव की तैयारी परखी। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने पर जोर दिया। चेताया कि यदि किसी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 

चंदौली। आईजी के सत्यनारायण ने शनिवार को जिले के दौरा किया। इस दौरान मतदान केंद्रों, बूथों व सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए चिह्नित स्थानों का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस लाइन में मातहतों संग मीटिंग कर चुनाव की तैयारी परखी। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने पर जोर दिया। चेताया कि यदि किसी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मी चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। अवांछनीय तत्वों व अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिसकर्मियों की चुनाव तक एक ही क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाए। स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को विकसित किया जाए। ताकि त्वरित गति से सूचनाएं मिल सकें। 

थाना क्षेत्र में छूटकर आए बड़े अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। वारंटियों व वांछितों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। इसके अलावा शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। सीमा के थानों में विशेष सतर्कता बरती जाए। इससे गैरजनपद से अवैध शराब अथवा मादक पदार्थ पहुंचने न पाए। लाइसेंसी शस्त्रों को शीघ्र जमा कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन होना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों से बैनर-पोस्टर आदि हटवा दिए जाएं। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी के साथ ही समस्त सीओ व चुनाव कार्यालय प्रभारी मौजूद रहे।