तेज हवा चली तो दोपहर में नहीं मिलेगी बिजली, फसलों में न लगे आग इसलिए विद्युत विभाग ने लिया निर्णय
चंदौली। विद्युत तारों से निकली चिंगारी अब किसानों के अरमानों को निगलने लगी है। शार्ट सर्किट से खेत मे खड़ी फसल जलकर खाक हो रही है। ऐसे में बिजली विभाग ने एहतियात बरतने का निर्णय लिया है। अब हवा चलने पर दोपहर के वक्त बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इसको लेकर अधिशासी अभियंता ने निर्देश जारी कर दिया है।
गेहूं की फसल पककर तैयार है। एक पखवारे के अंदर फसल की कटाई और मढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि शार्ट सर्किट से अगलगी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। मंगलवार को भी दिन में जिले में तीन स्थानों पर बिजली शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से फसल और झोपड़ी जलकर खाक हो गई। ऐसे में किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उनकी चार माह तक कड़ी मेहनत और खून-पसीने की बदौलत खड़ी की गई कमाई एक झटके में बर्बाद हो गई।
अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि बिजली विभाग ने दोपहर के वक्त बिजली कटौती का निर्णय लिया है। इसको लेकर रोस्टर में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद तेज हवा शुरू होने पर बिजली आपूर्ति को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि शार्ट सर्किट से अगलगी की घटनाओं पर विराम लग सके। हालांकि जिस दिन हवा नहीं चलेगी, उस दिन रोस्टर के मुताबिक दिन में भी सामान्य तौर पर बिजली मिलेगी।
एके सिंह ने बताया कि दोपहर के वक्त तेज हवा चलने पर बिजली आपूर्ति ठप रखने का निर्देश दिया गया है, जब हवा नहीं चलेगी तो रोस्टर के मुताबिक बिजली मिलेगी। शार्ट सर्किट से किसानों की फसल बर्बादी को देखते हुए निर्णय लिया गया है।