विभागाध्यक्षों ने अपने स्थान पर प्रतिनिधियों को बैठक में भेजा तो खैर नहीं
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। परियोजनाओं के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को शीघ्र निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए। विभागाध्यक्षों को अधीनस्थों की बजाए खुद बैठक में प्रतिभाग करने की हिदायत दी।
महामाया पालिटेक्निक धानापुर में निर्मित छात्रावास की सीलन है। वहीं जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को तत्काल कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। बोले, हीलाहवाली करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। टूरिज्म परियोजना के तहत राजदरी-देवदरी जलप्रताप में पर्यटन विकास का कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुरूप कराया जाए।
बरहनी के दैथा, सोनवार व नौगढ़ में नवीन हाईस्कूल का निर्माण फरवरी के अंत तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। राजकीय आश्रम पद्धती नौगढ़ में आवासीय भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराकर भवन विभाग को हैंडओवर किया जाए। बहुद्देशीय बीज भंडार बिछिया कलां, बरहनी व सकलडीहा का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाए।
उन्होंने सकलडीहा तहसील में अग्निशमन केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव का निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। बोले, राज्य सेतु निगम की ओर से शहाबगंज में लेवा-इलिया मार्ग पर कर्मनाशा नदी और चंदौली-मंझवार रेलवे स्टेशन के आरओबी का निर्माण जल्द पूरा कराएं। सेतुओं का निर्माण पूरा होने में विलंब से जनता को तमाम तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदाई संस्थाएं दोगुनी क्षमता के साथ काम करें। काम की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाएं वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले हर हाल में पूरी कर ली जाएं। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीआइओएस डाक्टर विनोद कुमार राय, सीवीओ डाक्टर एसपी पांडेय, जिला अर्थ व संख्याधिकारी डाक्टर राजीव श्रीवास्तव समेत कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।