सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब पुलिया के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
क्षेत्र के नवहीं गांव निवासी सिंटू विश्वकर्मा (30) बुधवार को पत्नी को डाक्टर को दिखाने के लिए बाइक पर बैठाकर सैयदराजा लेकर जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर भगवान तालाब पुलिया के पास पहुंचे तभी वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निधि गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन मुआवजा व ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव पुलिस को सुपुर्द किया।
पोस्टमार्टम हाउस पर एसडीएम पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की। जिला प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चक्काजाम की वजह से हाईवे पर वाराणसी से नौबतपुर लेन पर वाहनों की कतार लग गई। जाम सैयदराजा तक पहुंच गया था। जाम समाप्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।