बर्निंग ट्रेन होने से बची हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, ब्रेक जाम होने से लगी आग
चंदौली। हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस शुक्रवार को बर्निंग ट्रेन होने से बची। ब्रेक बाइंडिंग से पार्सल यान के आसपास के चार चक्कों में आग लग गई। इसकी जानकारी होने पर अधिकारियों में खलबली मच गई। मरम्मत के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
(22308)हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चलकर बीकानेर जा रही थी। चंदौली के पास ब्रेक बाइंडिंग होने के कारण पार्सल यान के आगे व पीछे के चारों चक्कों से धुआं निकलने लगा। गेटमैन ने गार्ड को आवाज देकर गड़बड़ी की जानकारी दी।
ट्रेन की स्पीड अधिक होने से रोका नहीं गया। ट्रेन जब गंजख्वाजा स्टेशन के पास पहुंची तो रोक कर चेक किया गया। यहां गड़बड़ी को दूर करने की बजाय ट्रेन को पीडीडीयू जंक्शन ले जाया गया। यहां पहले से ही टीम मौजूद थी। कर्मियों ने जांच के बाद सीनियर डीएमइ गौरव कुमार को सूचना दी गई। आनन फानन में संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और गड़बड़ी को दूर किया। इसके बाद ट्रेन 10.35 बजे आगे के लिए रवाना हुई।