खुशखबरी : ब्लॉक स्तर पर लगेगा शिविर, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी 

चंदौली। जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देस की बहुराष्ट्रीय कंपनी ने उन्हें रोजगार दिलाने की पहल की है। इसके लिए प्रशासन के सहयोग से ब्लाक स्तर पर शिविर लगेगा यहां परीक्षा में मानक पर खरा उतरने वाले युवाओं को नौकरी मिलेगी। प्रशासन ने शिविर के लिए तिथियां भी निर्धारित कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने बताया कि जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन होगा। सिक्योरिटी क्षेत्र के नामी कंपनी युवाओं का नौकरी के लिए चयन करेगी। कंपनी की ओर से देस के साथ ही विदेश में भी सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। 

 

चंदौली। जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देस की बहुराष्ट्रीय कंपनी ने उन्हें रोजगार दिलाने की पहल की है। इसके लिए प्रशासन के सहयोग से ब्लाक स्तर पर शिविर लगेगा यहां परीक्षा में मानक पर खरा उतरने वाले युवाओं को नौकरी मिलेगी। प्रशासन ने शिविर के लिए तिथियां भी निर्धारित कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने बताया कि जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन होगा। सिक्योरिटी क्षेत्र के नामी कंपनी युवाओं का नौकरी के लिए चयन करेगी। कंपनी की ओर से देस के साथ ही विदेश में भी सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। 

इन तिथियों पर लगेगा शिविर 

13 सितंबर को चहनियां, 14 धानापुर, 15 सकलडीहा, 16 नियमताबाद, 17 चकिया, 18 शहाबगंज,  20 बरहनी, 21 नौगढ़ व 22 को सदर ब्लाक में शिविर लगेगा। हालांकि अभ्यर्थी किसी भी ब्लाक में भर्ती मेंं शामिल हो सकते हैं। जिले का निवासी होने के नाते उन्हें नौकरी के लिए परीक्षा देने का मौका मिलेगा। 

नौकरी के लिए मानक तय 
भर्ती अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं। लम्बाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंमी व उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथियां अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।