अलीनगर-सकलडीहा समेत चार मुख्य मार्गों का होगा कायाकल्प, शासन ने भेजा 88 करोड़ 

पिछले काफी दिनों से खस्ताहाल अलीनगर-सकलडीहा, सकलडीहा वाया कमालपुर-अमड़ा समेत जिले के चार मुख्य मार्गों की सूरत जल्द बदलने वाली है। इसके लिए शासन ने 44 करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत कर दी है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का निर्माण शुरू भी करा दिया है। वहीं निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूरा कराने का भरोसा दिलाया है। 
 

चंदौली। पिछले काफी दिनों से खस्ताहाल अलीनगर-सकलडीहा, सकलडीहा वाया कमालपुर-अमड़ा समेत जिले के चार मुख्य मार्गों की सूरत जल्द बदलने वाली है। इसके लिए शासन ने 44 करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत कर दी है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का निर्माण शुरू भी करा दिया है। वहीं निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूरा कराने का भरोसा दिलाया है। 

शासन ने सकलडीहा से कमालपुर वाया अमड़ा मार्ग के लिए 41.01 करोड़ आवंटित किए हैं। वहीं अलीनगर से सकलडीहा मुख्य मार्ग की मरम्मत के लिए 18.74 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर काम शुरू भी करा दिया गया है। पीडीडीयू नगर से चकिया डबल लेन सड़क का लेपन व गड्ढों की भराई के लिए 4.50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। सकलडीहा कस्बा की सड़क के पुनर्निमाण को 3.75 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

इसके अलावा त्वरित विकास योजना के तहत संपर्क मार्गों की मरम्मत के लिए साढ़े बीस करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे जिले के आठ संपर्क मार्गों की मरम्मत और पुनर्निमाण कराया जाएगा। मुख्य मार्गों की हालत पिछले काफी दिनों से खराब थी। अलीनगर-सकलडीहा व सकलडीहा वाया कमालपुर-अमड़ा मार्ग खस्ताहाल हैं। मार्ग की गिट्टियां उखड़ गई थीं। वहीं कई स्थान पर बड़े-बड़े गड्ढे भी बन गए हैं। इससे राहगीरों को परेशानी होती थी। 

शासन से पैसा मिलने के बाद सड़कों के कायाकल्प की उम्मीद जगी है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एक्सईएन डीपी सिंह ने बताया कि मुख्य व संपर्क मार्गों के निर्माण को 108 करोड़ रुपये मिले हैं। सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू करा दिया गया है। निर्धारित अवधि के अंदर काम पूरा करा दिया जाएगा।