चंदौली जनपद के DPRO को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने गिफ्ट की बाइक, कहा - ODF योजना से सरकार को लगा रहे हैं पलीता
चंदौली। सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू हमेशा अपने बयानों और कार्यों से सुर्ख़ियों में रहते हैं। बुधवार को पूर्व विधायक ने जनपद चंदौली को खुले में शौच मुक्त किये जाने के बाद की गयी घोषणा कि यदि कोई भी गाँव पूरी तरह खुले में चौक मुक्त है तो उस वयक्ति को जो सूचना देगा एक बाइक इनाम के तौर पर देंगे। इसपर किसी भी व्यक्ति के उनके पास ना आने पर वो स्वयं जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO) ऑफिस पहुंचे और उनका सम्मान करते हुए उन्हें बाइक भेंट कर दी।
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यह प्रमाण है कि किस तरह डीपीआरओ साहब ने कागज़ पर पूरे ज़िले को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) कर विपक्ष का कार्य आसान किया है और सरकार की नींव की ईंट खसकाई है, इसलिए आज यहां ऑफिस पहुंचकर उनका सम्मान करते हुए उन्हें बाइक भेंट की गयी है। इस बात की पूरे जनपद में चर्चा हो रही है।
दरअसल गत 17 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को छलावा व झूठा करार देते हुए जनपद के किसी ऐसे गांव का नाम बताने पर पल्सर बाइक बतौर ईनाम देने की घोषणा की, जो वास्तविक रूप से ओपीडी हो चुका हो। लेकिन उनकी दी गयी टाइमलाइन 20 अक्टूबर को पूरी होने के बाद जनपद से कोई भी व्यक्ति ऐसे किसी भी गांव का नाम बताने में नाकाम रहा, जो वास्तविक रूप से खुले में शौचमुक्त हो चुका हो। ऐसे में बुधवार को मनोज सिंह डब्लू ने ईनाम की पल्सर बाइक ली और सीधे बिछियां कला गांव स्थित डीपीआरओ कार्यालय पहुंचे वहां उन्होंने ब्रह्मचारी दुबे का माल्यार्पण कर सम्मान किया और उन्हें ईनाम की पल्सर बाइक सौंप डाली।
इस दौरान पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि चंदौली जनपद के प्रत्येक गांव यदि सही में खुले में शौच मुक्त होते तो मुझे किसी ग्रामीण को यह बाइक देते समय काफी हर्ष होता लेकीबन अफ़सोस ऐसा नहीं हुआ। यह भाजपा सरकार की नाकामी और निकम्मापन है जो ज़िले उजागर हुआ है। उन्होंने आरोप लगात हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ लोगों को झूठा अभरोसा दिलाकर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ता में प्रदेश में विकास की ऐतिहासिक इबारत लिखी, जिसे यूपी की भाजपा सरकार ने अपने पिछले साढ़े चार साल उसे मिटाने में लगा दिया।