पहली बार एक जनपद एक चरण की तर्ज पर सभी ब्लाकों में मतदान, निर्वाचन आयुक्त की वीसी में होगा निर्णय 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  में एक जनपद एक चरण की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। निर्वाचन आयोग इसको लेकर सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है। अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि 24 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की वीसी में इस पर निर्णय होगा। 
 

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  में एक जनपद एक चरण की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। निर्वाचन आयोग इसको लेकर सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है। अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि 24 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की वीसी में इस पर निर्णय होगा। 

ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसम्बर को ही समाप्त हो गया था। ऐसे में निर्वाचन आयोग प्रदेश भर में चार चरणों में चुनाव सम्पन्न कराने पर विचार कर रहा है। ताकि जल्द नए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुरू हो और गांवों में विकास कार्यों को गति मिल सके।  

इस बार ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ सभी ब्लाको में मतदान कराया जा सकता है। इसके पूर्व ब्लाकों में अलग-अलग तिथियों पर चुनाव कराए जाते थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त 24 फरवरी को अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस पर चर्चा करेंगे। अधिकारियों की राय के बाद ही आयोग इस पर अपनी मुहर लगाएगा। इसके बाद तय होगा कि किस मंडल में किस चरण में मतदान होगा। वीसी में मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाने, प्रशिक्षण, निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की उपलब्धता, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की स्थिति आदि को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।

फिलहाल ग्राम पंचायत के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है। ब्लाकों से ग्राम पंचायतों की आबादी, पिछले आरक्षण समेत अन्य पहलुओं की रिपोर्ट तैयार कर डीपीआरओ दफ्तर को भेजी जा रही है। जिला प्रशासन दो अथवा तीन मार्च को पहली आरक्षण सूची प्रकाशित कर सकता है। चार से आठ मार्च तक दावा और आपत्ति के लिए समय दिया जाएगा। इसका निस्तारण होने पर जिलाधिकारी 14 मार्च को आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन करेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी कैलाश यादव ने बताया कि आयोग एक जनपद एक चरण की तर्ज पर चुनाव कराने पर विचार कर रहा है। वीसी में अंतिम निर्णय होगा।