पीडीडीयू नगर स्टेशन पर उड़ रही कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां, यात्रियों की मनमानी
चंदौली। देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं। केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है। बावजूद इसके लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। ताजा मामला दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है, जहां ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई। वहीं कोविड-19 गाईड लाइन की धज्जियां उड़ती दिखी।
शुक्रवार को डीडीयू जंक्शन पर दिल्ली, मुंबई, पुणे और बैंगलुरू से आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखने लो मिली। यात्रा के दौरान लोग कोविड- गाईड लाइन के प्रति लापरवाह दिखें। यात्रा करने के दौरान बड़े, बच्चे, बूढ़े सभी लोगों लापरवाही चरम पर थी। न तो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल था और न ही मास्क का।
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई। इस कदर यात्रियों की लापरवाही देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा कि लॉक डाउन के अलावा कोई और कोरोना रोकने का कोई उपाय दिख नहीं रहा है।
ट्रेनों में उमड़ी भीड़ को देखकर जीआरपी प्रभारी आरके सिंह आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार तत्काल फुट ओवर ब्रिज पर पहुंच गए और उन्होंने यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए बताया। इसके साथ ही जिन यात्रियों के पास मास्क उपलब्ध नहीं थे। उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया, जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते कदम पर रोक लगाई जा सके।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ लागतार कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। यात्रियों को कोविड गाईड लाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन के प्लेटफार्म सहित अन्य मुख्य स्थानों पर मौजूद है।