शटर का ताला तोड़कर 35 हजार नकदी समेत पांच लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरा भी खोल ले गए चोर 

चहनियां कस्बा में सोमवार की रात चोरों ने किराना की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 35 हजार नकदी और पांच लाख रुपये के किराना के समान पर हाथ साफ कर दिया। चोर जाते समय दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी खोल ले गए। घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने मंगलवार को पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही छानबीन में जुटी है। 
 

चंदौली। चहनियां कस्बा में सोमवार की रात चोरों ने किराना की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 35 हजार नकदी और पांच लाख रुपये के किराना के समान पर हाथ साफ कर दिया। चोर जाते समय दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी खोल ले गए। घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने मंगलवार को पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही छानबीन में जुटी है। 

रामअवध यादव की चहनियां बाजार में किराना की दुकान है। सोमवार को कस्बा में साप्ताहिक बंदी रहती है। ऐसे में रविवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार को दिन में सबकुछ ठीक था। लेकिन मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो आधा शटर उठा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो गल्ला में रखा 35 हजार नकदी समेत किराना का काफी समान गायब था। 

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। हालांकि अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चोर दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी खोलकर ले गए। दुकानदार ने बताया कि करीब पांच लाख का सामान गायब है। दुकान में रखा पांच पेटी सरोस तेल, रिफाइन, 45 बोरी चीनी समेत अन्य सामान चोर समेट ले गए। दुकानदार के पुत्र राजन यादव की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।