इलि‍या के ति‍यरी गांव में मड़ई में लगी आग, सोते समय झुलसकर व्यक्ति की मौत 

चंदौली। इलिया थाना के तियरी गांव में शुक्रवार की रात मडई में आग लग गई। इसमें सो रहे रहे अधेड़ की झुलसने से मौत हो गई। दर्दनाक घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

चंदौली। इलिया थाना के तियरी गांव में शुक्रवार की रात मडई में आग लग गई। इसमें सो रहे रहे अधेड़ की झुलसने से मौत हो गई। दर्दनाक घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

गांव के रामप्रवेश पासवान (50) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर मड़ई में सो रहे थे। ठंड से बचाव के लिए आग जलाई थी। देर रात इसकी चिंगारी से मड़ई में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख घर के लोगों और पड़ोसियों की आंख खुली तो भागकर मौके पर पहुंचे। 

आग का विकराल रूप देखकर किसी की अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक रामप्रवेश की झुलसने से मौत हो चुकी थी। 

ग्रामीणों के अनुसार रामप्रवेश मुंह के कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। इसलिए खाना खाने में दिक्कत होती थी। तेज आवाज में बोल भी नहीं पाते थे। आग से घिरने के बावजूद आवाज नहीं लगा सके। इससे लोगों को घटना की जानकारी देर से हो सकी। थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कहा कि जलने से व्यक्ति की मौत प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे से स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।