टाटा मोटर्स के गोदाम में लगी भीषण आग, स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक, मची अफरातफरी
चंदौली। पड़ाव स्थित टाटा मोटर्स के स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। जब तक कर्मचारी कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। मौके पर चंदौली व वाराणसी के दमकल पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लगभग दो करोड़ रुपये का सामान जलकर नष्ट होने की आशंका है।
पड़ाव पर पुनीत आटोमोबाइल्स नाम से टाटा मोटर्स के कामर्शियल वाहनों का शो रूम है। शुक्रवार की शाम शो रूम के स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों ने साहस कर आधे-अधूरे उपकरणों के जरिये आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर दिया।
कर्मियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन कर वाराणसी से भी दमकल की गाड़ियां बुलाईं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।