किसान आंदोलन : चंदौली में चक्काजाम बेअसर, सतर्क रही पुलिस, सपा नेताओं की हुई निगरानी
चंदौली। किसान संगठनों की ओर से शनिवार को देशव्यापी चक्काजाम का एलान जिले में बेअसर रहा। हालांकि पुलिस सतर्क रही। खासतौर से किसान संगठनों और सपा नेताओं की निगरानी की गई।
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन जारी है। किसान संगठन सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन को धार देने में जुटे हैं। शनिवार को देशव्यापी चक्काजाम का एलान किया गया था, लेकिन जिले में इसका असर नहीं दिखा। किसान संगठनों की अपील पर कहीं से भी चक्काजाम अथवा उपद्रव की सूचना नहीं मिली। हालांकि पुलिस अलर्ट रही।
मुख्यालय समेत प्रमुख कस्बों में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। सपा नेता और पूर्व सांसद रामकिशुन, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू और पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव, किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव और शमीम मिल्की पर नजर रखी गई। पिछले दिनों किसान संगठनों के आह्वान पर सपा नेताओं ने रेल पटरी पर धरना दिया था। इससे कुछ समय के लिए परिचालन बाधित हो गया था। इसको लेकर पुलिस इस बार भी खासी अलर्ट रही। एएसपी प्रेमचंद समेत महकमे के आला अफसर चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे।