ट्वीट कर परिजनों ने दी थी लड़की के अपहरण की जानकारी, आरपीएफ ने सकुशल किया बरामद 

'पीयूष गोयल सर मै एक बड़ी समस्या में हूं, मेरी बेटी को गुवहाटी स्टेशन पर मीठी बातों में फंसाकर कोई उसे दिल्ली ले जा रहा है। वो दोनों 02549 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही हैं। प्लीज़ मेरी बेटी को बचा लीजिये।' ट्विट्टर अकाउंट से यह मामला ट्वीट हुआ तो रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड में आगयी। 
 

चंदौली। 'पीयूष गोयल सर मै एक बड़ी समस्या में हूं, मेरी बेटी को गुवहाटी स्टेशन पर मीठी बातों में फंसाकर कोई उसे दिल्ली ले जा रहा है। वो दोनों 02549 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही हैं। प्लीज़ मेरी बेटी को बचा लीजिये।' ट्विट्टर अकाउंट से यह मामला ट्वीट हुआ तो रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड में आगयी। 

पीडीडीयू नगर स्टेशन के अधिकारियों को शुक्रवार की सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली की 02549 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस से एक नाबालिक लड़की का अपहरण करके दिल्ली ले जाया जा रहा है जिस पर आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम व जीआरपी के जवानों ने ट्रेन को हर एक कोच को चेक किया एस 5 कोच से लड़की को बरामद कर लिया हालांकि अपहरणकर्ताओं का कोई पता नहीं चल पाया।

बता दें की रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया गया कि 02549 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस से उसकी बेटी का अपहरण करके दिल्ली ले जाया जा रहा है। ट्वीट के होते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया इसकी सूचना सभी आरपीएफ व जीआरपी थानों को दी गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम व जीआरपी के जवानों ने ट्रेन के हर कोच को चेक करना शुरू किया एस 5 कोच में लड़की बरामद हो गई जिसे आरपीएफ थाने लाया गया। 

पूछताछ में पता चला कि उसे बहला-फुसलाकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराने कोई दिल्ली ले जा रहा था। लड़की के परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है।