स्टेशन पर आने जाने वाले हर यात्री से कोविड-19 के नियम का कराया जाए पालन : आरपीएफ कमांडेंट 

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने गुरुवार को पीडीडीयू जंक्शन का किया औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरपीएफ थाने पर मातहतों के साथ की बैठक दिए अपराध को रोकने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया ड्यूटी में तैनात आरपीएफ कर्मी को निर्देश दिया गया कि स्टेशन पर आने जाने वाले की हर गतिविधि पर नजर रखी जाए संदेह होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।
 

संवाददाता :  धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने गुरुवार को पीडीडीयू जंक्शन का किया औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरपीएफ थाने पर मातहतों के साथ की बैठक दिए अपराध को रोकने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया ड्यूटी में तैनात आरपीएफ कर्मी को निर्देश दिया गया कि स्टेशन पर आने जाने वाले की हर गतिविधि पर नजर रखी जाए संदेह होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।

गुरुवार को आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने पीडीडीयू जंक्शन मातहतों के साथ बैठक की। इस दौरान देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व मास्क लगाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।  साथ ही स्टेशन पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जाए व बिना मास्क के कोई भी यात्री स्टेशन में प्रवेश ना करें। 

आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि स्टेशन का निरीक्षण किया गया था इस दौरान अपराध को रोकने के लिए एक बैठक की गई, जिसमें सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा गया है व स्टेशन पर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। करोना संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने का भी निर्देश दिया गया है।

इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक बाल गंगाधर,अमरजीत दास,अर्चना कुमारी मीणा, अनामिका विश्वास, एबी पार्वती, अजय भारती, आरसी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।