सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा और ऑपरेशन थियेटर होंगे अपडेट : डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय 

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा, सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा और ऑपरेशन थियेटर अपडेट होंगे। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। वे गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। सकलडीहा सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। 
 

चंदौली। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा, सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा और ऑपरेशन थियेटर अपडेट होंगे। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। वे गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। सकलडीहा सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। 

उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकारों ने कोरोना महामारी का डट कर सामना किया है। यह वैश्विक स्तर पर एक उदाहरण बन गया है। सभी को कोरोना के खात्मे के लिए सरकार की पहल में सहयोग करना होगा। पूरी सावधानी बरतें और टीकाकरण जरूर कराएं। अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा बेहतर होनी चाहिए। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी ईमानदारी से दायित्व निभाएं। उन्होंने सीएचसी जाने वाले मार्ग का शिलान्यास भी किया। 

इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा संजय यादव ने अस्पताल में कुछ सुविधाएं उपलब्ध करने का अनुरोध किया। मॉड्यूलर ओटी व लेबर रूम, ऑक्सीजन प्लांट, एमसीएच विंग, संपर्क मार्क पर इंटरलॉक व सोलर पैनल आदि लगवाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। 

इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी,  विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सूर्यमुनी तिवारी सहित व अन्य उपस्थित थे।