शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. शैलेश को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड
चंदौली। मुगलसराय स्थित वाटिका में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिवान के राजा सिंह कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. शैलेश कुमार राम को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति और देश के जाने माने शिक्षाविद प्रो. हरिकेश बहादुर ने बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया।
डॉ. शैलेश कुमार को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा विगत 30 अगस्त को नई रोशनी सेवा समिति की तरफ से की गई थी। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि जिस कुलपति के सानिध्य में मैंने अपने अध्यापकीय जीवन की शुरुआत की और जय प्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत राजा सिंह कॉलेज में शिक्षक बना, आज उनके ही हाथों मुझे बेस्ट टीचर अवार्ड प्राप्त हो रहा है।
इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि और जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश बहादुर ने डॉ. शैलेश कुमार को और बेहतर कार्य करते हुए विश्वविद्यालय तथा कॉलेज का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. शैलेश कुमार राम को बेस्ट टीचर अवार्ड मिलने पर उनके सहयोगियों, मित्रों, शुभचिंतकों तथा छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।