सैयदराजा पुलिस को मिली दोहरी सफलता, इनामी अपराधी व पशु तस्कर गिरफ्तार, 11 गोवंश कराया मुक्त 

सैयदराजा पुलिस को सोमवार को दोहरी सफलता हासिल हुई। पाक्सो एक्ट में वांछिंत दो हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शातिर पशु तस्करों को पकड़ने के साथ ही 11 गोवंश मुक्त कराए। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया। गोवंश ग्रामीणों को पालने के लिए सौंप दिए गए हैं। 
 

चंदौली। सैयदराजा पुलिस को सोमवार को दोहरी सफलता हासिल हुई। पाक्सो एक्ट में वांछिंत दो हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शातिर पशु तस्करों को पकड़ने के साथ ही 11 गोवंश मुक्त कराए। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया। गोवंश ग्रामीणों को पालने के लिए सौंप दिए गए हैं। 

बरठी कमरौर निवासी सतीश उर्फ गुरुचरन पाक्सो एक्ट में वांछित था। पिछले काफी दिनों से उसकी तलाश ली। पुलिस ने उस पर दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे सैयदराजा नगर स्थित स्टैंड के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया।

उधर नौबतपुर पुलिस बूथ के पास सैयदराजा पुलिस ने तस्कर को पकड़ा। ट्रक में 11 गोवंश लादकर गोवध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कौशांबी जिले के कोखराज थाना के पठान पुरवा निवासी इमामुल हक के रूप में हुई। उसके खिलाफ गोवध अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है।

टीम में कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिहं, शिवबाबू यादव, कांस्टेबल सर्वजीत सिंह, शैलेंद्र यादव, बबलू कुमार व राजेश कुमार शामिल थे।