DM संजीव सिंह ने दिए निर्देश, राजस्व वसूली में सुस्त राजस्वकर्मियों पर करें कार्रवाई
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान बकाए राजस्व की वसूली की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने वसूली में सुस्ती बरतने वाले राजस्वकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। आरसी की वसूली में तेजी लाने और व्यापार कर की चोरी हर हाल में रोकने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार कर की चोरी हर हाल में रुकनी चाहिए। विभाग इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई करे। सकलडीहा और सदर तहसील में आरसी (रिकवरी) से जुड़े मामलों में वसूली की स्थिति ठीक न होने पर तहसीलदारों को हिदायत दी। बोले, आरसी से संबंधित मामलों की वसूली में तेजी लाई जाए। जो राजस्वकर्मी रुचि नहीं ले रहे, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करें। आबकारी अधिकारी को अवैध ढंग से शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब की खपत बढ़ सकती है। दुकानदार भी अवैध शराब की बिक्री कर सकते हैं। ऐसे में नियमित अभियान चलाकर दुकानों में छापेमारी की जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों की मापी कराई जाए। खासतौर से तालाब पर अतिक्रमण क्षम्य नहीं है। अवैध कब्जेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उनसे जुर्माना भी वसूला जाए। बिजली विभाग के अधिकारियों को भी वसूली में तेजी के निर्देश दिए। कहा, पांच साल से पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। अनावश्यक रूप से मामलों को लंबित न रखें। पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा दिया जाए।
आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली मुख्यमंत्री संदर्भ, पीजी पोर्टल, जिलाधिकारी संदर्भ समेत अन्य आनलाइन शिकायतों के निस्तारण में भी गंभीरता बरतें। इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम अतुल कुमार समेत सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।