डीएम चंदौली ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद, आठ अनुपस्थित अधिकारियों को दी स्पष्टीकरण नोटिस 

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को बिलारीडीह स्थित मुगलसराय तहसील में फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान अनुपस्थित रहे आठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब का निर्देश दिया। वहीं वरासत के मामले लंबित होने पर दो लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की कार्रवाई की। 
 

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को बिलारीडीह स्थित मुगलसराय तहसील में फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान अनुपस्थित रहे आठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब का निर्देश दिया। वहीं वरासत के मामले लंबित होने पर दो लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की कार्रवाई की। 

उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों को वाट्सएप और डाक के जरिए प्रार्थना पत्र भेजकर निस्तारित कराने का सुझाव दिया। चेताया कि मामलों के निस्तारण में सुस्ती बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित मामलों की भरमार रही। कई फरियादियों ने बताया कि वरासत के लिए आवेदन किए काफी दिन बीत गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेखपालों के चक्कर काटकर थक चुके हैं। इस पर डीएम ने जांच कराई तो मुगलसराय तहसील के मढिया गांव के लेखपाल मनीष सिंह व मन्नापुर के लेखपाल शशिकिरण के आवेदन सबसे अधिक लंबित पाए गए। इस पर दोनों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा, संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामलों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करें। अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास किया जाए। निस्तारण के बाद फरियादियों से बात कर फीड बैक भी लें। एसपी अमित कुमार ने किसी तरह की समस्या होने पर अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस की मदद लेने का सुझाव दिया। 

बोले, राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में पुलिस की जरूरत हो तो संबंधित थाने से संपर्क करें। कहीं भी विवाद गहराना नहीं चाहिए। इस दौरान विभागीय अफसर मौजूद रहे।