धानापुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा, चोरी की बाइक बरामद
धानापुर पुलिस ने रविवार की शाम रमरजाय नहर पुलिया के पास दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली। पूछताछ के बाद चोरों का चालान कर दिया गया।
चंदौली। धानापुर पुलिस ने रविवार की शाम रमरजाय नहर पुलिया के पास दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली। पूछताछ के बाद चोरों का चालान कर दिया गया।
पुलिस रविवार की शाम रमरजाय पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे। पुलिस ने रोककर वाहनों के कागजात मांगे तो, सवार बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार चोरों की पहचान डबरिया निवासी गोविंद उपाध्याय व रामपुर दीया के सुशील यादव के रूप में हुई।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चोरों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है। शातिर चोर घरों के बाहर अथवा सूनसान स्थान पर खड़े दो पहिया वाहनों को निशाना बनाते थे। इसके बाद उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देते थे। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद सलीम, राजकुमार यादव, कांस्टेबल अतुल कुमार, विकास कुमार व परवेज अहमद शामिल रहे।