आकाशीय बिजली की चपेट में आने से देवर-भाभी की मौत, एक झुलसा

चंदौली। सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चकिया कोतवाली क्षेत्र के सीताताली जंगल में तेदुंपत्ता तोड़ रहे देवर-भाभी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य झुलस गया। उसका इलाज मीरजापुर के अहरौरा स्थित निजी अस्पताल में कराया गया। 
 

चंदौली। सोमवार की सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चकिया कोतवाली क्षेत्र के सीताताली जंगल में तेदुंपत्ता तोड़ रहे देवर-भाभी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य झुलस गया। उसका इलाज मीरजापुर के अहरौरा स्थित निजी अस्पताल में कराया गया। 

हिनौता दक्षिणी ग्राम पंचायत के मुबारकपुर गांव निवासी तूफानी (35), उसकी भाभी प्रभावती (22) और परमशीला देवी (48) सोमवार की भोर में तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए सीताताली जंगल में गए हुए थे। सुबह के वक्त अचानक मौसम बिगड़ा और तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तूफानी व प्रभावती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परमशीला देवी गंभीर रूप से झुलस गई। 

आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अहरौरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।