तीन दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
चंदौली। पिछले तीन दिन से घर से लापता सकलडीहा कोतवाली के बथावर गांव निवासी युवक का शव मंगलवार की सुबह तालाब में उतराया मिला। मृतक की जीभ बाहर निकल गई थी। वहीं गले पर भी निशान थे। ऐसे में परिजनों ने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।
सकलडीहा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामजनम राम का पुत्र आलोक (23) तीन दिन पहले घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। सोमवार को युवक का मोबाइल घर से बाहर मिला। नात-रिश्तेदारी में पूछताछ के बाद जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो घरवालों ने मंगलवार को मकान के सामने स्थित तालाब में खोजबीन शुरू की।
युवक का शव उतराकर एक कोने में लगा हुआ था। उसकी जीभ निकली थी। वहीं गले पर भी चोट के निशान थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आलोक एक वर्ष पूर्व किसी मामले में जेल जा चुका था। इसको लेकर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।