फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घर में मचा कोहराम 

बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी अतुल यादव (18) का शव मंगलवार को फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी अतुल यादव (18) का शव मंगलवार को फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पिता रमेश यादव के अनुसार अतुल सोमवार की रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब नहीं जगा तो परिजन कमरे के पास पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो पंखे की कुंड़ी के सहारे उसका शव लटकता मिला। इससे कोहराम मच गया। 

सूचना के बाद मारूफपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलवाकर शव को कब्जे को नीचे उतरवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं। नौजवान बेटे की मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।