संदिग्ध परिस्तिथियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के चतुर्भुजपुर गांव में गुरुवार को युवक का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला। कमरे में सामान बेतरतीब ढंग से बिखरा मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की छानबीन कर रही है।
मिर्जापुर निवासी चंद्रबली सेना में सुबेदार के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार मुगलसराय के चतुर्भुजपुर में रहता है। पत्नी और बड़ा पुत्र बुधवार को रिश्तेदारी में चले गए थे। घर पर सिर्फ छोटा बेटा मनीष (18) ही था। गुरुवार को मां और भाई लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था।
किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो मनीष का शव फंदे से लटकता मिला। यह देखकर दोनों हैरान रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ रामवीर सिंह पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। युवक सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था।