डीडीयू रेल मंडल : जोगबनी एक्सप्रेस का एसी कोच खराब, यात्रियों ने किया हंगामा
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। जोगबनी से आनंद विहार जा रही 04069 स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने डीडीयू रेल मंडल के दानापुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने ट्रेन की बी2 कोच की एसी खराब होने के बाद गर्मी से परेशान होकर बवाल किया। आक्रोशित यात्रियों ने इस दौरान ट्रेन के कोच के कई शीशे भी निकाल दिए। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुँचने पर आरपीएफ व जीआरपी कि टीम ने यात्रियों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए सभी यात्रियों को समझा कर आगे के लिए रवाना किया गया।
बता दे कि जोगबनी से आनंद बिहार जा रहे 04069 स्पेशल ट्रेन के एसी बी 2 कोच का एसी काम नहीं कर रहा था। जिसको लेकर यात्रियों ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इसके अलावा उन्होंने एसी कोच के पांच शीशे को भी कोच से निकाल दिए। यात्रियों को किसी तरीके से समझा-बुझाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं कंट्रोल से मिली सूचना पर डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान ट्रेन को अटेंड किया. यहां से भी यात्रियों को किसी प्रकार समझा-बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जोगबनी ट्रेन का एसी का बी 2 कोच खराब था कंट्रोल से सूचना मिली थी कि यात्री हंगामा कर रहे हैं. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद यात्रियों को समझाया बुझाया गया ट्रेन को गंतव्य के लिए सही समय से रवाना कर दिया गया।