नहाते समय गंगा में डूबा बालक, ढूंढ रही एनडीआरएफ की टीम

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव के समीप बुधवार को गंगा में नहाते समय आठवर्षीय बालक गहरे पानी मे डूब गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण गंगा समीप पहुंच गए। पुलिस एनडीआरएफ टीम की मदद से बालक का पता लगाने में जुटी है। 
 

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव के समीप बुधवार को गंगा में नहाते समय आठवर्षीय बालक गहरे पानी मे डूब गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण गंगा समीप पहुंच गए। पुलिस एनडीआरएफ टीम की मदद से बालक का पता लगाने में जुटी है। 

गांव निवासी राधेश्याम (08) बुधवार की दोपहर दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहा रहा था। इसी बीच गहरे पानी मे डूबने लगा। साथी बालकों ने शोर मंचाना शुरू किया। इस पर गंगा किनारे मौजूद गोताखोर भागकर मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक बालक गहरे पानी में समा चुका था। 

जानकारी होने पर परिजन और ग्रामीण भी गंगा किनारे पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता बालक का पता लगाने में।जुटी रही। थोड़ी देर बाद एनडीआरएफ भी पहुंच गई। हालांकि अभी तक बालक का पता नहीं चला है। अनहोनी की आशंका से लोग सशंकित हैं। वहीं परिजन सदमे में हैं।