18 करोड़ के बजट से चमकेगी चंदौली की नौ सड़कें, आवागमन में होगी सहूलियत 

शासन ने जिले की नौ सड़कों की कायाकल्प की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। 18 करोड़ की लागत से सड़कों की सूरत बदलेगी। मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने इसके लिए पहल की थी। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्रक सौंपकर सड़कों की मरम्मत की मांग की थी। इस पर शासन ने मुहर लगाते हुए बजट भी अवमुक्त कर दिया है। सड़कों की मरम्मत से आवागमन में सहूलियत होगी।
 

चंदौली। शासन ने जिले की नौ सड़कों की कायाकल्प की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। 18 करोड़ की लागत से सड़कों की सूरत बदलेगी। मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने इसके लिए पहल की थी। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्रक सौंपकर सड़कों की मरम्मत की मांग की थी। इस पर शासन ने मुहर लगाते हुए बजट भी अवमुक्त कर दिया है। सड़कों की मरम्मत से आवागमन में सहूलियत होगी।

इन सड़कों का होगा कायाकल्प
दीनदयाल नगर के चंधासी कोयला मंडी के भाग का एक किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य 6 करोड़ 21 लाख की लागत से कराया जाएगा। चंदौली- बबुरी मार्ग के जसुरी गंगा नहर पुलिया से पंचफेड़वा (एनएच 2) नहर पुलिया तक छूटे हुए भाग (मिसिंग लिंक) के 4.600 किलोमीटर तक मार्ग की मरम्मत 3 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से कराई जाएगी। राज्य सड़क निधि से नियामताबाद क्षेत्र के सिरसी से लाखापुर होते हुए मड़ई पर पासवान बस्ती तक चार किलोमीटर सम्पर्क मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 47 लाख की लागत से कराया जाएगा। 

वहीं बिसौरी गांव में नहर से विपुल सिंह के मकान होते हुए ग्राम सभा पंचदेउरा बस्ती तक 2.20 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण 74 लाख 85 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा। ग्राम बजहां से घुरहुपुर तक 1.10 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण 46 लाख 79 हजार की लागत से कराया जाएगा। कटेसर में यादव बस्ती तक 1.50 किलोमीटर तक संपर्क मार्ग का निर्माण 83 लाख 98 हजार रुपये की लागत से होगा। 

शाहपुर गांव में बियार बस्ती, चाौहान बस्ती तक 1.25 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का 55 लाख 14 हजार की लागत से निर्माण होगा। पचफड़ेवा कठौरी मार्ग से देवई खरगीपुर होते हुए बरहुली ग्राम तक 6.30 किलोमीटर मार्ग की मरम्मत 2.87 करोड़ की लागत से कराई जाएगी। इसके अलावा बबुरी धरौली मार्ग के त्रिभुवनपुर से गोरारी, जगदीशपुर होते हुए कांटा पुल तक नौ किलोमीटर लंगे मार्ग की मरम्मत के लिए 1.14 करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत की गई है।