चंदौली : ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सदर कोतवाली के चंदौली मझवार स्टेशन के समीप गुरुवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से धानापुर के तोरवां गांव निवासी सुनील कुमार चौरसिया (28) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलेत ही परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। 
 

चंदौली। सदर कोतवाली के चंदौली मझवार स्टेशन के समीप गुरुवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से धानापुर के तोरवां गांव निवासी सुनील कुमार चौरसिया (28) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलेत ही परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। 

जानकारी के अनुसार सुनील तीन दिनों से घर से निकला था। परिजनों को बताया था कि नौकरी ढूंढने के लिए जा रहा हूं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह चंदौली-मंझवार रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पारकर सकलडीहा रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उसके पास मिले कागजातों से शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन भी जानकारी के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। 

भाई संजय कुमार ने बताया कि सुनील पालीटेक्निक की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। गुरुवार की सुबह पुलिस ने फोन पर घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद परिजन सदमे में दिखे।