चंदौली : पैमाइश करने गए लेखपाल को महिलाओं ने दौड़ाया, दो पर मुकदमा 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनभद्र की सरहद पर धनकुंवारी खुर्द गांव में गुरुवार को सीएम पोर्टल की शिकायत का निस्तारण करने के जमीन की पैमाइश को पहुंचे लेखपाल व वन रक्षक को महिलाओं ने दौड़ा लिया। इस दौरान जंजीर भी छीनने लगीं। ग्रामीणों के उग्र रूप देख लेखपाल भागकर तहसील पहुंचे और एसडीएम को पूरी बात बताई। दो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 

चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनभद्र की सरहद पर धनकुंवारी खुर्द गांव में गुरुवार को सीएम पोर्टल की शिकायत का निस्तारण करने के जमीन की पैमाइश को पहुंचे लेखपाल व वन रक्षक को महिलाओं ने दौड़ा लिया। इस दौरान जंजीर भी छीनने लगीं। ग्रामीणों के उग्र रूप देख लेखपाल भागकर तहसील पहुंचे और एसडीएम को पूरी बात बताई। दो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

धनकुवारी खुर्द गांव के बनवारी यादव ने पट्टे की एक विस्वा जमीन का काफी दिनों से सीमांकन नहीं होने पर सीएम पोर्टल पर आनलाइन शिकायत की थी। एसडीएम डाक्टर अतुल गुप्ता ने वन विभाग की टीम के साथ हल्का लेखपाल संतोष कुमार व सहयोग में लेखपाल चंदन को पैमाइश के लिए मौके पर भेजा। जहां पहले से मौजूद अतिक्रमणकारी जालिम सिंह यादव के पक्ष की महिलाओं ने लेखपालों से कहासुनी शुरू कर दी। 

महिलाएं उग्र हो गईं और लेखपाल व वन विभाग की टीम को दौड़ा लिया। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि दो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है।