चंदौली :ड्राई रन से पर्यावरण संरक्षण के लिए करेंगे जागरूक, छात्र, पर्यावरण प्रेमी और टूरगाइड्स कर सकते हैं प्रतिभाग
चंदौली। वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 28 अक्टूबर को ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन वाराणसी के सारनाथ से शुरू होगा। प्रतिभागियों का दल भ्रमण करते हुए सारनाथ से चंदौली के राजदरी-देवदरी जलप्रताप व मीरजापुर के लखनिया दरी, कैमूर घाटी व सोनभद्र के सलखन पार्क तक पहुंचेगी। सीएम लखनऊ के इंदिरा भवन से इसका आगाज करेंगे।
डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि ड्राई रन में छात्र-छात्राएं, पर्यावरण प्रेमी, टूर ऑपरेटर, टूर गाइड, पर्यावरण व जंतु प्रेमी भाग ले सकते हैं। ड्राई रन वाराणसी के सारनाथ से शुरू होगा। सर्किट वन का ड्राई रन चंदौली के तलीफशाह, राजदरी-देवदरी और औरवाटाड़ जलप्रपात जाएगा। सर्किट-टू सारनाथ से मीरजापुर के लखनिया दरी, कैमूर घाटी व सोनभद्र के सलखन फासिल्स पार्क तक जाएगा। यहां भ्रमण कर प्रतिभागी वापस लौटेंगे।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों में जीवों व पेड़-पौधे के प्रति लगाव बढ़े। जब तक आमगन में जागरूकता नहीं आएगी, तब तक पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण की मुहिम कारगर नहीं होगी।