चंदौली : बाहर ही रोके जाएंगे वीआइपी, सीसीटीवी से होगी निगरानी
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बनाए गए जिला पंचायत अध्यक्ष मतदान व मतगणना केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम देखे। उन्होंने मतदाताओं के अलावा किसी अन्य को अंदर प्रवेश की अनुमति न देने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि हाइवे पर ही मतदाताओं के साथ आने वाले लोगों को रोक दिया जाए। मतदान के लिए प्रमाण पत्र अवश्य लाना होगा। मतदान कक्ष में केवल प्रमाण पत्र ही अनुमन्य होगा। मतदान कक्ष से लेकर बैरिकेडिंग प्वाइंट तक सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। मतदाता मोबाइल लेकर मतदान व मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। सभी लोगों की प्रवेश द्वार पर ही तलाशी ली जाए।
सरकारी या निजी सुरक्षा प्राप्त कोई भी व्यक्ति, मसलन सांसद, विधायक, मंत्री को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान एसपी अमित कुमार समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।