चंदौली : पुलिस की कार्यप्रणाली से मुखर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, लगाए गंभीर आरोप

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सोनभद्र मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर सड़क पर कील फेंककर भूसा की गाड़ी को पंक्चर करने और चालक से 50 हजार रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस छीनने का आरोप लगाया। सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।
 

चंदौली। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सोनभद्र मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर सड़क पर कील फेंककर भूसा की गाड़ी को पंक्चर करने और चालक से 50 हजार रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस छीनने का आरोप लगाया। सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस बुधवार की रात पशु तस्करों को पकड़ने के लिए गई थी। आरोप है कि रात दो बज् सोनभद्र मार्ग पर भूसा लदी पिकअप वाहनों को कील फेंककर रोकने की कोशिश की गयी। इससे तीन वाहन पंक्चर हो गए लेकिन चालक नहीं रुके। 

पीछा कर पुलिस ने एक चालक को पकड़ लिया। उससे 50 हजार रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया। गुरुवार की सुबह भूसा व्यापारियों व ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो लामबंद होकर सोनभद्र मार्ग पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन थम गया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार की रात सोनभद्र से सरईगांव के रहने वाले जिलाजीत पासवान के वाहन पर पुलिसकर्मियों ने पत्थर मारकर रोकने की कोशिश की थी। इसमें उनकी पत्नी घायल हो गईं। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।