चंदौली : सड़क दुर्घटना में बालिका की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, आवागमन रहा ठप 

सदर कोतवाली के दिघवट गांव में सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालिका की मौत से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सैयदराजा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। 
 

चंदौली। सदर कोतवाली के दिघवट गांव में सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालिका की मौत से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सैयदराजा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। 

दिघवट गांव निवासी संतोष राजभर की पुत्री अनामिका मंगलवार को बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना से बौखलाया सवार बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने सैयदराजा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण बाइक सवार पर मुकदमा और मृत बालिका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। 

सूचना के बाद कोतवाल अनिल पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी व पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू मौके पर पहुंचे। परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाकर शांत कराया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।