चंदौली : ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता, संपूर्ण समाधान दिवस में टोकन से फरियादियों को मिलेगा प्रवेश, मोबाइल में अपलोड करना होगा आरोग्य सेतु

चंदौली। ओमिक्रोन के खतरे को लेकर पाबंदियों दोबारा शुरू हो गई हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में अब टोकन के अनुसार शिकायतकर्ताओं को प्रवेश मिलेगा। उन्हेंन मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन भी अपलोड करना होगा। शासन ने मैदान अथवा खुले स्थान पर आयोजन कराने का निर्देश दिया है। एक बार में टोकन जारी करते हुए 15-20 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा, ताकि एक टेबल पर चार-पांच से अधिक लोग न जुट पाएं। फरियादियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।  
 

चंदौली। ओमिक्रोन के खतरे को लेकर पाबंदियों दोबारा शुरू हो गई हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में अब टोकन के अनुसार शिकायतकर्ताओं को प्रवेश मिलेगा। उन्हेंन मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन भी अपलोड करना होगा। शासन ने मैदान अथवा खुले स्थान पर आयोजन कराने का निर्देश दिया है। एक बार में टोकन जारी करते हुए 15-20 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा, ताकि एक टेबल पर चार-पांच से अधिक लोग न जुट पाएं। फरियादियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।  

संपूर्ण समाधान दिवस में भीड़ को रोकने के लिए टोकन जारी किया जाएगा। आयोजन से पूर्व स्थल का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन अपलोड कराया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारी इस कार्य में उनकी मदद करेंगे। जिले की एक तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन होगा। शेष स्थानों पर अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी लोगों की समस्या सुनेंगे। शासन ने आयोजन में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, संपूर्ण समाधान दिवस में भीड़ उमड़ती है। कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद लोग और बेपरवाह हो गए थे। इसकी वजह से संक्रमण का खतरा बना हुआ था।  

आयोजन के लिए रोस्टर जारी
एक जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुगलसराय तहसील, सीडीओ नौगढ़ व एडीएम सकलडीहा में लोगों की फरियाद सुनेंगे। 15 को डीएम सदर, सीडीओ चकिया व एडीएम मुगलसराय, पांच फरवरी को डीएम नौगढ़, सीडीओ सकलडीहा व एडीएम सदर तहसील में आयोजन की अध्यक्षता करेंगे।

इसी प्रकार 19 को जीएम चकिया, सीडीओ मुगलसराय और एडीएम नौगढ़, पांच मार्च को डीएम सकलडीहा, सीडीओ सदर और एडीएम चकिया, 21 को डीएम मुगलसराय, सीडीओ नौगढ़ और एडीएम सकलडीहा, दो अप्रैल को डीएम सदर, सीडीओ चकिया और एडीएम मुगलसराय तहसील में समस्याएं सुनेंगे।

16 को डीएम नौगढ़, सीडीओ सकलडीहा और एडीएम सदर, सात मई को डीएम चकिया, सीडीओ मुगलसराय व एडीएम नौगढ़, 21 को डीएम सकलडीहा, सीडीओ सदर और एडीएम चकिया, चार जून को डीएम मुगलसराय, सीडीओ नौगढ़ और एडीएम सकलडीहा 18 को डीएम सदर, सीडीओ चकिया और एडीएम मुगलसराय तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में रहेंगे।