चंदौली : मतपेटी को खोलते समय होगी वीडियोग्राफी, बनी रहेगी पारदर्शिता

मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में गुरुवार को मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला ने कार्मिकों को मतगणना की बारीकियां सीखाई। साथ ही पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य पूर्ण कराने और मतपेटी को खोलते समय पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। 
 

चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में गुरुवार को मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला ने कार्मिकों को मतगणना की बारीकियां सीखाई। साथ ही पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य पूर्ण कराने और मतपेटी को खोलते समय पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाचन का अंतिम कार्य मतों की गिनती होता है। हालांकि अशुद्ध, त्रुटिपूर्ण, अनियमिततापूर्ण मतगणना पूरे निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर देती है। निर्वाचन की सुचिता और पारदर्शिता को नष्ट कर देती है। 

ऐसे में मतगणना के कार्य को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ इसे संपादित करें। मतपेटी को खोलते समय इसकी वीडियोग्राफी कराएं। मतगणना कार्य की समाप्ति तक अनवरत वीडियोग्राफी होनी चाहिए। ताकि किसी तरह की शिकायत अथवा सवाल खड़ा होने पर साक्ष्य के तौर पर वीडियो मौजूद रहे। 

किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के दवाब में आकर मतगणना का कार्य कदापि न करें। उन्होंने बताया कि कार्मिकों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। जलपान और भोजन का पैकेट मतगणना कक्ष के अंदर ही पहुंचाया जाएगा। किसी भी मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कहा, इस बार प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद का मतपत्र एक ही मतपेटी में डाला गया है। इसकी छटनी और बंडल बनाते वक्त सावधानी बरतनी होगी। 

290 कार्मिक रहे अनुपस्थित, होगा मुकदमा 
पहले दिन प्रशिक्षण में 2184 कार्मिकों को बुलाया गया था, लेकिन 290 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्हें 30 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका दिया गया है। यदि अनुपस्थित रहे तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।