चंदौली : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे विविध आयोजन, प्रशासन ने बनाई रूपरेखा  

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। नाटक, गोष्ठी और प्रतियोगिता के जरिए मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रशासन ने आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है।
 

चंदौली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। नाटक, गोष्ठी और प्रतियोगिता के जरिए मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रशासन ने आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है।

कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11:30 बजे से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर छात्र-छात्राएं और स्काउट-गाइड के स्वयंसेवक बैंड का रिहर्सल करेंगे। 11:35 बजे बच्चों की ओर से तैयार की गई रंगोली प्रतियोगिता का अनावरण किया जाएगा। 11:40 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 

वहीं छात्र-छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। दिव्यांगजन कल्याण विभाग से संचालित संस्था से जुड़े बच्चों की ओर से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम होगा। अधिकारियों व प्रतिभागी बच्चों को शपथ दिलाई जाएगी। उन्हें पुरस्कृत और प्रमाणपत्र का वितरण भी किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बच्चों को संबोधित किया जाएगा। उन्हें मताधिकार के महत्व के बारे में बताया जाएगा। साथ ही इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित करने की अपील की जाएगी।