चंदौली : बिना रजिस्ट्रेशन वाले किशारों को भी लगेगा टीका, ब्लाक स्तर पर बनाए गए बूथ
चंदौली। जिले में किशोरों के टीकाकरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इसके लिए ब्लाक स्तर पर बूथ बनाए गए हैं। बिना रजिस्ट्रेशन वाले किशोरों को भी कोवैक्सीन की डोज लगेगी। उन्हें अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। हाालांकि, टीकाकरण में आनलाइन पंजीकरण कराने वालों को वरीयता दी जाएगी।
शासन के निर्देश पर तीन जनवरी से किशोरों के टीकाकरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गई। इसके लिए ब्लाक स्तर पर बूथ बनाए गए हैं। वहीं सीएमओ कार्यालय से ब्लाकों में कोवैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है। अधिकारी टीकाकरण की मानीटरिंग करेंगे। पहली डोज के लिए जिले में 15 से 18 साल तक की आयु वाले 1.31 लाख किशोरों को चिह्नित किया गया है।
सीएमओ डाक्टर पीवी द्विवेदी ने बताया कि जिले में सभी ब्लाकों में बूथ बनाए गए हैं। यहां 15 से 18 साल तक की आयु वाले किशोरों को कोरोना रोधी टीका की पहली डोज लगाई जाएगी। किशोरों को बाकायदा आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। बूथों पर एहतियात के तौर पर एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।टीकाकरण के बाद यदि किसी की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें तत्काल सुविधा संपन्न चिकित्सालयों में पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों की टीम भी निगरानी करेगी।
आनलाइन पंजीकरण वालों को वरीयता
किशोरों के टीकाकरण के लिए दो दिन पहले से ही आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। काफी संख्या में किशोरों ने कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। टीकाकरण में आनलाइन पंजीकरण कराने वालों को वरीयता दी जाएगी। बिना पंजीकरण कराने वालों को बूथों पर थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वैसे, विभागीय अधिकारियों ने तेजी से टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। ताकि निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा किया जा सके।
बूथों पर सभी इंतजाम मुकम्मल
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि किशोरों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए ब्लाक स्तर के बूथों पर वैक्सीन एक दिन पहले ही भेज दी गई। इसे बूथों के कोल्ड चेन में रखा गया है। इसके अलावा बूथों पर अन्य जरूरी इंतजाम कराए गए हैैं। ताकि टीकाकरण कराने आने वालों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए।