चंदौली : अनियंत्रित कार सड़क किनारे नहर में गिरी, चार की मौत

चंदौली। बबुरी थाना के भुड़कुड़ा गांव के पास लेवा-इलिया रोड पर बुधवार की रात अनियंत्रित कार सड़क किनारे नहर में गिर गई। इससे कार में सवार मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाने के शेरवा गांव निवासी सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर व विद्यासागर प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।
 

चंदौली। बबुरी थाना के भुड़कुड़ा गांव के पास लेवा-इलिया रोड पर बुधवार की रात अनियंत्रित कार सड़क किनारे नहर में गिर गई। इससे कार में सवार मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाने के शेरवा गांव निवासी सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर व विद्यासागर प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों की नजर नहर में गिरी कार पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आई। यहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी है।

जानाकरी के अनुसार, मिर्जापुर के शेरवां गांव निवासी चारों युवक कार में सवार होकर लेवा से इलिया की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार भुड़कुड़ा गांव के समीप पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए नहर में गिर गई। इससे कार में सवार चारों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। राहगीरों व आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर बबुरी थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार में सवार सभी को किसी तरह बाहर निकलवाया। इसके बाद लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजातों से उनकी शिनाख्त कर जमालपुर थाने के लिए जरिए घरवालों को सूचना दे दी। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि भुड़कुंडा गांव के पास कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई। पानी में डूबने से चारों की मौके पर मौत हो गई। परिवार के लोगों से संपर्क किया गया है।