चंदौली : सैयदराजा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, चोरी की बाइक बरामद
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने जमानियां तिराहा के पास शुक्रवार को दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास चोरी की एक बाइक बरामद की गई। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों व तस्करों की धरपकड़ के लिए जमानियां मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो लोग बाइक से आते दिखे। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेरकर पकड़ लिया। युवकों से बाइक के कागजात मांगे गए तो नहीं दिखा सके।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि बाइक चोरी की है। शातिर चोरों की पहचान मरुई गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल व वाराणसी के लंका थाना के सीर निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई। एसओ ने बताया कि शातिर चोर सुनसान स्थान पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह शामिल रहे।