चंदौली : एक दिन पहले चोरी हुई बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक दिन पहले चोरी की गई बाइक के साथ मंगलवार की भोर में दो शातिर चोरों को पीडीडीयू नगर के जीटीआर ब्रिज के पास पकड़ा। पूछताछ करने के बाद  दोनों का चालान कर दिया गया। शातिर चोरों ने एक दिन पहले पीडीडीयू नगर से बाइक चोरी की थी। इसे बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक दिन पहले चोरी की गई बाइक के साथ मंगलवार की भोर में दो शातिर चोरों को पीडीडीयू नगर के जीटीआर ब्रिज के पास पकड़ा। पूछताछ करने के बाद  दोनों का चालान कर दिया गया। शातिर चोरों ने एक दिन पहले पीडीडीयू नगर से बाइक चोरी की थी। इसे बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नौ अगस्त को नगर से चोरी की गई बाइक को दो शातिर चोर कहीं सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद लाल रंग की स्पेंलडर बाइक से दो लोग आते दिखे। 

दोनों अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। शातिर चोरों की पहचान अलीनगर के आलू मिल वार्ड नंबर तीन निवासी मनीष कुमार व रामबालक के रूप में हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील मिश्रा, विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार तिवारी, विरेंद्र वर्मा, विशाल गिरी शामिल रहे।