चंदौली : तमंचा व कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार, 11 गोवंश कराया मुक्त   

शहाबगंज पुलिस ने मंगलवार को बिशुनपुरा गांव के समीप दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके दो साथी फरार हो गए। 11 गोवंश को मुक्त कराया गया। चार मवेशी की मौत हो गई थी। तलाशी लेने पर तस्करों के पास से .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तस्कर पशुओं को पिकअप वाहन में लादकर पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे।
 

चंदौली। शहाबगंज पुलिस ने मंगलवार को बिशुनपुरा गांव के समीप दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके दो साथी फरार हो गए। 11 गोवंश को मुक्त कराया गया। चार मवेशी की मौत हो गई थी। तलाशी लेने पर तस्करों के पास से .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तस्कर पशुओं को पिकअप वाहन में लादकर पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे।

पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशुनपुरा गांव के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर बबुरी की तरफ से आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई। थोड़ी देर बाद दो पिकअप वाहन आते दिखे। पुलिस की घेरेबंदी देख वाहनों में आगे बैठे दो तस्कर गेट खोलकर खेत की तरफ भाग गए।

पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन खेतों में पानी होने की वजह से सफलता नहीं मिली। पुलिस ने वाहन चालकों को घेरकर पकड़ लिया। उनकी पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा गांव निवासी टिंकू सोनकर व मीरजापुर जिले के चुनार थाना के अदलपुरा निवासी अमन साहनी के रूप में हुई। दोनों वाहनों में कुल 15 गोवंश लदे थे। इसमें चार की मौत हो गई थी।

पुलिस ने 11 गोवंश को मुक्त कराकर ग्रामीणों को पालने के लिए सुपुर्द कर दिया। वहीं दोनों तस्करों को पकड़कर थाने ले आई। दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पशुओं को लेकर बिहार का रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। वहीं वाहन सीज कर दिए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज, शब्बीर, रविशंकर, श्रीराम यादव शामिल रहे।