चंदौली : तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में मातम
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डैना गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं। वहीं गांव में मातम पसर गया है।
अमावल गांव निवासी पिंटू वनवासी डैना गांव के सिवान में स्थित तालाब की देखभाल करते हैं। उनकी दो पुत्रियां इंदु छह वर्षीय और बिंदु आठ वर्षीय मंगलवार की शाम तालाब की तरफ गई थीं। एक बहन खेलते-खेलते तालाब के पानी मे चली गयी। देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगी। बड़ी बहन उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
दोनों पानी में डूबने लगीं। पिंटू की नजर पड़ी तो भागकर बेटियों को बचाने के लिए तालाब के पास पहुंचा, लेकिन दोनों गहरे पानी मे समा गईं। घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण तालाब किनारे जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद कब्जे में ले लिया। हादसे से आहत माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।