चंदौली : तमंचा-कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, बिहार के रास्ते जा रहे थे वेस्ट बंगाल

चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने गुरुवार की भोर में नौबतपुर के समीप नेशनल हाइवे पर ट्रक से 27 बेजुबानों को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया। तस्कर को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। उनके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
 

चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने गुरुवार की भोर में नौबतपुर के समीप नेशनल हाइवे पर ट्रक से 27 बेजुबानों को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया। तस्कर को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। उनके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
 
प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर जाने की फिराक में हैं। इस पर नौबतपुर में पुलिस बूथ के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली गई। थोड़ी देर बाद हाईवे पर एक ट्रक पहुंचा। संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो 27 पशु लदे मिले। इस पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान कानपुर देहात जिले के धाटमपुर निवासी पप्पू और अजमेरी के रूप में हुई।

पुलिस को पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय, हेड कांस्टेबल गामालाल, प्रदीप गुप्ता, कांस्टेबल गौरव सिंह, अमित पटेल और दीपक कुशवाहा रहे।