चंदौली : 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

नौगढ़ पुलिस ने मंगलवार की रात अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 10 लीटर महुआ की बनी शराब बरामद हुई। पुलिस दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। 

 

चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने मंगलवार की रात अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 10 लीटर महुआ की बनी शराब बरामद हुई। पुलिस दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। 

नौगढ़ थाने के एसआई लक्ष्मण सिंह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति सेमरा मोड़ के पास पैदल ही आता दिखा। संदेह होने पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास महुआ की बनी पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कच्ची शराब लेकर कहीं बेचने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं पुुलिस ने एक अन्य आरोपित को अमदहा के पास पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा।

 गिरफ्तार आरोपितों की पहचान देवखत गांव निवासी नंदलाल व अमदहा के सुदर्शन के रूप में हुई है। आरोपितों पर उत्तर प्रदेश आबाकरी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ राजेश सरोज ने बताया कि दोनों आरोपित अवैैध शराब की तस्करी में संलिप्त रहे हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक के साथ ही कांस्टेबल राजीव प्रसाद व अजय कुुमार यादव शामिल रहे।