चंदौली : बारातियों की स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत, आठ घायल
चंदौली। सदर कोतवाली के जसौली गांव के समीप सोमवार को बारातियों की स्कॉर्पियो को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे स्कार्पियो सवार दूल्हा समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। इसमें नजबुल (50) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार चल रहा है। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के जैतपुरा थाना के कज्जाकपुरा निवासी परिवार स्कार्पियो से बारात लेकर बिहार के साराराम जा रहा था। स्कार्पियो जैसे ही जसौली गांव के समीप पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए।
वाहन में सवार नजबुल (50), अनवर (25), अनवरी (52), रेहाना (40), कासिम (40), शाकीर (13), शमीम (08), सैयद अहमद (42) व अफसाना (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आननफानन में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने नजबुल को मृत घोषित कर दिया।
वहीं अनवरी, सैयद अहमद व अफसाना की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शेष घायलों का उपचार चल रहा है। अक्टूबर में हाईवे पर आधा दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं। इसमें आधा दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कई घायल भी हुए। घटना की वजह से हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो व ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।