चंदौली : काफी दिनों से जमे 25 सिपाहियों का तबादला, हाईवे के थानों से भेजे गए नौगढ़ व चकरघट्टा

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 25 आरक्षियों का स्थानांतरण कर दिया। हाईवे से सटे व मैदानी इलाकों के थानों में तैनात आरक्षियों को नौगढ़ व चकरघट्टा थाने भेजा गया है। आरक्षियों को तत्काल नए तैनाती स्थलों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 
 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 25 आरक्षियों का स्थानांतरण कर दिया। हाईवे से सटे व मैदानी इलाकों के थानों में तैनात आरक्षियों को नौगढ़ व चकरघट्टा थाने भेजा गया है। आरक्षियों को तत्काल नए तैनाती स्थलों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

एसपी ने रोहित यादव इलिया से नौगढ़, अजय यादव शहाबगंज से नौगढ़, नितीश यादव कंदवा से नौगढ़, तारकेश्वर सिंह बलुआ से नौगढ़, मनीष कुमार सिंह बलुआ से नौगढ़, बंटी सिंह बलुआ से नौगढ़, छोटे लाल सरोज को चंदौली से नौगढ़ भेजा है। इसी तरह मुगलसराय थाने में तैनात विपिन कुमार सिंह, अलीनगर थाने से नीरज सिंह, सुमित कुमार सिंह का चकरघट्टा थाने में तबादला किया गया है। 

अलीनगर से सुनील कुमार सिंह को पुलिस लाइन, सूरज कुमार को नौगढ़, धर्मेंद्र कुमार, भानु प्रताप यादव, सैयदराजा से अजय सिंह, सकलडीहा से गौतम कुमार सिंह, यूपी 112 में तैनात शैलेंद्र उपाध्याय, सदर कोतवाली से सुनील सिंह, चकिया से प्रदीप यादव व सैयदराजा से शमशेर बहादुर सिंह को चकरघट्टा  थाने भेजा गया है। राजकुमार उपाध्याय धानापुर से नौगढ़ भेजे गए हैं। 

विनोद यादव का चंदौली से चकरघट्टा, कुलदीप सरोज चंदौली से नौगढ़ भेजे गए हैं। वहीं चकरघट्टा थाना में तैनात अजय कुमार यादव, नौगढ़ थाने में तैनात रविंद्रनाथ का पुलिस लाइन में स्थानांतरण किया गया है। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। उन्हें नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।