चंदौली : तीन अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, नजर हटते ही उड़ा देते थे मोबाइल और बाइक
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के जमानियां मोड़ से तीन शातिर अंतरजनपदीय चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की 12 मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गई। उन्हें थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान किया गया। चोरों ने जनपद समेत आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के जमानियां मोड़ से तीन शातिर अंतरजनपदीय चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की 12 मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गई। उन्हें थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान किया गया। चोरों ने जनपद समेत आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि तस्करों व अपराधियों की नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सूचना मिली कि शातिर चोर जमानियां मोड़ के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें धर-दबोचा। पकड़े गए चोरों में गोलू यादव और राजू यादव थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले हैं, जबकि विवेकानंद गिरी जमुड़ा गांव का निवासी है। तीनों के पास से 12 मोबाइल और चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई।
पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि जनपद के साथ ही आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। तीनों काफी शातिर हैं। लोगों की जरा सी नजर हटते ही मोबाइल और बाइक उड़ा देते हैं। पुलिस टीम में देवेंद्र सिंह यादव, शमशेर बहादुर सिंह, अशोक यादव, राजेश सिंह, शिवकुमार, संदीप, प्रीतम बिंद शमिल रहे।